जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि

उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या-6/2018/190/64-2-2018-1(68)/2006, दिनांक 27 फरवरी, 2018 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है। उक्त योजना हेतु पूर्व निर्गत समय सारिणी की समय-सीमा को बढ़ाते हुए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।

वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद चन्दौली में संचालित संस्थाओं द्वारा जनपद चन्दौली के पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु दिनांक 13.05.2025 से 02.06.2025 से तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सी०सी०सी० के तीन माह का पाठ्यक्रम निःशुल्क पूर्ण कराना होगा, जिस हेतु संस्थाओं को क्रमशः रु0 15,000-00 एवं रु0 3,500-00 योजनावार प्रति छात्र देय होगा। संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन की प्रिन्टआउट मय संलग्नको सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चन्दौली के कार्यालय में 27 मई, 2025 सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

दिनांक 22.05.2025 से दिनांक 04.06.2025 तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं आवेदन में भरी गयी सूचना तथा उपलब्ध कराये गये अभिलेखा का परीक्षण करते हुये जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर दिनांक 13.06.2025 तक संस्थाओं के चयन की कार्यवाही निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा पूर्ण करते हुये चयनित संस्थाओं के नाम वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिये जायेंगे।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

14 thoughts on “जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि

Leave a Reply to Arabella2920 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *