बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्राम नेगुरा में लगातार चार दिनों से बिजली आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने आज अधिशायी अभियंता के कार्यालय पर अपना विरोध दर्ज करा कर ज्ञापन सौंपा,


ग्रामीणों ने कहा लगातार चार दिनों से नेगूरा में केबल जल जल कर नीचे गिर रहा है जिससे कई जगह आग भी लग चुका है इस विषय पर ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया पर विभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया
इसी कारण वस ग्रामीणों ने लामबंद होकर अधिशायी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम को अपना ज्ञापन दिया
इसमें उपस्थित ग्राम सभा नेगुरा के अखिलेश सिंह शांडिल्य , विनय सिंह , राहुल सिंह, संदीप सिंह , प्रिंस दुबे, मयंक सिंह व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें |#चंदौली #UttarPadesh #Dekhotvnews 

 

रिपोर्टहरि- शंकर तिवारी चंदौली 

 

3 thoughts on “बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply to Adriana2074 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *