अग्निशमन विभाग: चंदौली को 4 नए वाहन

अग्निशमन व आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ से जनपद चन्दौली को प्राप्त हुए 04 वाहन.

 

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना.

जनपद चन्दौली अग्निशमन विभाग को अग्निशमन व आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ से आग व आपात सेवाओं के लिए 04 वाहन प्राप्त हुए हैं। आज दिनांक 23.04.2025 को आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा इन चार वाहनों को शिविर पुलिस लाईन चन्दौली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा बताया गया कि प्राप्त वाहनों में 01 मोटरसाइकिल है जो कि अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित है और कम समय में पतली गलियों और कस्बों में पहुंचकर आग बुझाने के लिए डिजाइन की गई है। इसी क्रम में 02 पम्प यूनिट पिकअप वाहन व 01 फायर टेंडर (हाई प्रेशर ट्रक) प्राप्त हुआ है।

प्राप्त हुए चार वाहनों से फायर सम्बंधित सूचना पर कम से कम समय में पहुचा जा सकेगा। तंग गलियों व कस्बों में पहुंचना आसान रहेगा तथा रिस्पांस टाईम और बेहतर होगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर सहित अग्निशमन के क्षेत्राधिकारी व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।#चन्दौली #Uttarpradesh 

हरिशंकर तिवारी
जिला संवाददाता चन्दौली

4 thoughts on “अग्निशमन विभाग: चंदौली को 4 नए वाहन

Leave a Reply to Alison3326 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *