सीडीओ का बरहनी-सकलडीहा दौरा

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं द्वारा बरहनी एवं सकलडीहा ब्लॉक का निरीक्षण किया गया

मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न पटलों का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश चंदौली।मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने आज बरहनी एवं सकलडीहा विकास खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में संचालित विभिन्न पटलों का अवलोकन किया तथा कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली।

मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण, योजनाओं की प्रगति एवं पारदर्शिता की स्थिति का निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, पंचायत राज एवं महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की भी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा आम नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *