सड़क किनारे बिजली विभाग ने बिछाया मौत का जाल

चन्दौली चकिया राजकीय इंटर कालेज के सामने व जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास घटमापुर गली रास्ते के पास सड़क किनारे बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर बिठाया है जो सड़क के पटरी से सटा हुआ है। यदि देखा जाए तो बाज़ार का बहुत व्यस्त मार्ग है जहां हजारों कि संख्या में छात्र-छात्राएं कालेज में जाते है और हजारों लोग जिला संयुक्त चिकित्सालय मे इलाज के लिए जाते है इतने व्यस्त मार्ग पर बिजली विभाग ने मोत का जाल बिछाया है।

अगर किसी भी तरह से कोई बड़े वाहन से बचने के लिए सड़क के किनारे जाने पर ट्रांसफार्मर में सटने का भय रहता है।जन प्रतिनिधि प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को गिना रहा है वहीं सरकार की उपलब्धि सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर से देखने से लगाया जा सकता है। नगर पंचायत के द्वारा काली माता मंदिर रोड पर लाखों रुपए खर्च कर लाइटें लगाई गई है तो क्या यह मार्ग नगर पंचायत में नहीं आता है क्या।ये सवाल कर रहे चकिया के नगर वासी।

हरिशंकर तिवारी
जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *