Bigg Boss 18: बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज, नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम

Bigg Boss 18: बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज, नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम

Bigg Boss Season 18 सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 हर बार की तरह इस बार फैंस का पसंदीदा बना हुआ है। वीकेंड का वार के बाद नए सप्ताह में नॉमिनेशन की नई लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें बिग बॉस के घर के कुछ बड़े नाम शामिल हैं जिनको जानकर यकीनन तौर पर आपको झटका लग सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो में सलमान खान (Salman Khan) का बिग बॉस भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) को लेकर आए दिन खबरों का बाजार काफी गर्म रहता है। खासतौर पर वीकेंड का वार खत्म होता है और नॉमिनेशन की एक नई सूची सामने आ जाती है।इस बार भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन इस सप्ताह एक दो नहीं, बल्कि 7 सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है, जिनमें कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस के घर के वो मेंबर्स कौन-कौन से हैं।

Bigg Boss 18: कंटेस्टेंट लिस्ट, प्रीमियर डेट और होस्ट की पूरी जानकारी

नॉमिनेशन प्रक्रिया में ये 7 सदस्य

विवादित टीवी रियलिटी शो के आधार पर बिग बॉस 18 के बारे में खूब चर्चा होती है। इस बार बिग बॉस के घर में एक नया टास्क हुआ है, जिसके तहत विवियन डीसेन डाकिया बने हैं और बाकी सदस्यों का खास मैसेज सुनते नजर आते हैं। इस टास्क में उनको बाकी बिग बॉस 18 के सदस्य फोन कॉल के जरिए उस कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे, जिनको वो इस बार नॉमिनेट करना चाहते थे।

सके बाद बिग बॉस विवियन के हाथों ये फैसला छोड़ते हैं कि वह नॉमिनेशन के लिए किस कंटेस्टेंट के फैसले से सहमत हैं या नहीं। इस टाक्स के कंप्लीट होने के बाद बिग बॉस 18 के 7 सदस्यों को इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में रखा गया है। हालांकि उनके नामों को फिलहाल छुपाया गया है।

लेकिन बिग बॉस ताजा खबरी सोशल मीडिया पेज के आधार पर नॉमिनेट होने वाले उन 7 कंटेस्टेंट्स के नाम इस प्रकार हैं, जो आपके लिए शॉकिंग हो सकते हैं।

  1. करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

  2. चुम दरांग (Chum Darang)

  3. श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)

  4. चाहत पांडे (Chahat Panday)

  5. रजत दलाल (Rajat Dalal)

  6. दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi)

  7. तंजिदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga)

अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि अगले वीकेंड का वार में इन 7 में से कौन सा सदस्य बिग बॉस के घर से बेघर होता हुआ नजर आएगा।

सलमान खान की खली कमी

बिग बॉस 18 में सलमान खान की कमी खल रही है। एक बार फिर से भाईजान शो को होस्ट करते हुए नजर नहीं आए हैं। उनकी जगह पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने बिग बॉस 18 की कमान संभाली है। बेशक एकता ने पूरे जोश से घरवालों की क्लास लगाई है।Bigg Boss 18: When and where to watch Salman Khan's reality show? Check the  complete list of confirmed contestants here - Entertainment News | The  Financial Express

लेकिन कहीं न कहीं सलमान खान वाला स्वैग किसी के अंदर नजर नहीं आता है। बता दें कि भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, जिसके चलते फिलहाल वह बिग बॉस 18 से दूर हैं। लेकिन जल्दी वह बतौर होस्ट इस रियलिटी शो में एंट्री मारने वाले हैं।